झुंझुनूताजा खबर

डूमरा ग्राम में ईश्वर विश्राम गृह बस स्टैंड का लोकार्पण

नवलगढ़, रामलला के शुभ अवसर पर डूमरा के अंबेडकर नगर में नवलगढ़ रोड पर नर्सरी में किया गया, ईश्वर विश्राम गृह का लोकार्पण। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शुभकरण चौधरी ने भामाशाहों चौधरी पोकर मल रामधन महला घीसा की ढाणी को साधुवाद दिया और कहा कि महला बंधुओ ने अपने पिताजी स्वर्गीय चौधरी ईश्वरराम महला एवं माताजी सुगनी देवी महला की याद में किए गए इस पुनीत कार्य से ग्राम के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वीरपाल सिंह शेखावत ने इस पुण्य कार्य के लिए महला बन्धुओ के लिए आगे भी ऐसे कार्य करते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वीरांगना रामप्यारी देवी, बीरबल दास, भगत मंगूराम, उस्मान अली, मदनलाल महला, सुभाष ख्यालिया, सुखराम दतुसलिया व्यवस्थापक एवं रवि कैरू भी अतिथि थे।

महला भामाशाह परिवार को यह ईश्वर विश्राम गृह की प्रेरणा तब मिली जब स्वर्गीय ईश्वरराम महला की पुण्यतिथि के दिन 20 जुलाई को बारिश में एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए घंटो सड़क पर खड़ी रही और भीगती रही तभी चौधरी पोकरमल और उनके पुत्र adeo उम्मेद सिंह महला ने तय कर लिया था कि यहां विश्राम गृह की जरूरत है। इस कार्य के लिए प्रेरक विजयपाल मलोवा एवं गांव की युवा रहे। कार्यक्रम में प्रहलाद मेघवाल, सुभाष पूनीवाल, प्रसाद मेघवाल, दीपक कुमार, सुभाष शर्मा, रणवीर, महावीर जांगिड़, महावीर महला, ज्यानी महला, सांवलराम, रोहितास मीणा, उम्मेद दूत, सुनील दूत, नेकीराम पूनिया, नेमीचंद, सवाई महला, सूबेदार रामस्वरूप, शिवलाल, नेमीचंद, मामराज, रामसिंह, रघुवीर, ख्यालीराम, डॉ जितेंद्र महला, मूलचंद पूनिया, सुखबीर सिंह, रामस्वरूप चाहर, गोवर्धन, नवीन प्रकाश, हेतराम बिशु, बीरबल सिंह स्टेशन अधीक्षक, रीना सुंडा, सतवीर कैरू, शीशराम खीचड़, मनोज कुमार, दिनेश सोनीए जमनलालए सुरेंद्रए कमलेश कुमारए आशीष महलाए डॉक्टर रामकुमार सिंहए वीरेंद्र चौधरीए विजय झाझड़ियाए परमजीत सिंह जानूए जगदीश डूडीए कुलदीप पूनिया, महिपाल दूत, राजेंद्र पुनिया, प्रदीप कुल्हरी, कपूर, धोंकलराम, रोशन बिशु, पराग फौजी, बृजलाल टांडी,राजवीर और सीताराम आदि बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भारत माता, मानदास बाबा के नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझड़िया ने किया।

Related Articles

Back to top button