झुंझुनूताजा खबर

स्वच्छ राजस्थान , स्वस्थ राजस्थान अभियान का सीईओ चौधरी ने किया शुभारंभ

अभियान में जिले के सभी गाँवों में होगी साफ सफाई, तरल व ठोस कचरो का होगा निस्तारण

झुंझुनूं, ग्राम पंचायत किठाना में “स्वस्थ राजस्थान स्वच्छ राजस्थान” की शुरुआत सोमवार से जिले की सभी ग्राम पंचायतो से हुई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने ग्राम किठाना में ठाकुर जी मंदिर के सामने साफ- सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीईओ चौधरी ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान गांव में सभी जगह गुम कर 15 दिवस में ग्राम किठाना को संपूर्ण स्वच्छ कर आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्राम वासियों से वार्ता कर प्रोत्साहित किया। ग्रामीणों ने आपसी समन्वय से ग्राम में साफ सफाई को स्थाई रूप से अपनाकर संपूर्ण ग्राम को स्वच्छ रखने के लिए की गई सीईओ की अपील को मानते हुए साफ सफाई को लगातार रखने का विश्वास दिलाया।

इस दौरान सीईओ चौधरी ने बताया कि गांव व वार्ड वार 5 फरवरी तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां की जानी है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को इन स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की दिनांक वार फोटो एवं वीडियो कंप्यूटर में अपलोड करना होगा एवं पंचायत स्तर पर रिकॉर्ड के लिए रजिस्टर संधारित किया जाएगा।

इस दौरान सहायक अभियंता महेंद्र सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण कुमार, सरपंच प्रतिनिधि हरेंद्र धनखड़, आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारनिया, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राव, कनिष्क तकनीकी अधिकारी सुनील धनखड़ सहित अनेक कार्मिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button