विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ
शिविर में मेधावियों का सम्मान, छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
उज्ज्वला योजना के लिए हुई केवाईसी, दी अन्य योजनाओं की जानकारी
रतनगढ़ में चूरू रोड के पास परमाणाताल में हुआ शिविर का आयोजन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में परमाणाताल के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता व जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने निरीक्षण किया। अधिकारी प्रत्येक कांउटर पर पहुंचे तथा प्रगति रिपोर्ट को जाना। इस दौरान कई परिवादियों ने अधिकारियों को अपनी समस्या से भी अवगत करवाया। नगरपालिका द्वारा किए जा रहे पट्टा वितरण में लापरवाही का भी आरोप लगाया। प्रभारी सचिव गुप्ता व जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सुजानगढ़ एसडीएम राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान संचियालाल बैद राजकीय स्कूल की छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर एडीएम भागीरथ साख, जिला परिषद की आयुक्त अनिता खीचड़, जॉइंट डायरेक्टर सूचना व जनसंपर्क मनोज गर्वा, डीपीएम दुर्गा देवी ढाका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन भी मुस्तेद दिखाई दिया।