चुरूताजा खबर

प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत रतनगढ़ दौरे पर

Avertisement

जिला अस्पताल का निरीक्षण कर लिया जायजा

लेबर रूम व दवा वितरण केंद्र की देखी व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं भी

हीटवेब प्रबंधन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

पंचायत समिति सभागार में हुई बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर सहित कई अधिकारी थे साथ

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा चूरू जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत आज रतनगढ़ के दौरे पर रहे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पंचायत समिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने रतनगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र का अवलोकन किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जिला अस्पताल की मोर्चरी में डी फ्रिज तथा दवा की समुचित उपलब्धता सहित चिकित्सा सुविधाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रभारी सचिव ने पंचायत समिति सभागार में बैठक ली। हीट वेब प्रबंधन के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। गांव बिनादेसर बीदावतान में ग्रामीणों से संवाद करते हुए जिला प्रभारी सचिव ने पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समस्या को सुनकर अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त तक जेजेएम योजना का कार्य पूर्ण कर नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम अमित वर्मा, तहसीलदार गिरधारीसिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित चिकित्सा, पानी, बिजली व नगरपालिका आदि विभागों के अधिकारी साथ थे।

Related Articles

Back to top button