पशुओं के लिए पानी, चारा , दवाईयों की उपलब्धता रखने के दिये निर्देश
सीकर, जिले की प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग राजस्थान जयपुर श्रेया गुहा ने बुधवार को दूसरे दिन के दौरे के दौरान दांतारामगढ़ क्षेत्र के खाटूश्यामजी स्थित किसान गौ सेवा समिति गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव गुहा ने गौशाला में संधारित गौवंश की संख्या , पाले जा रहे गौ वंश की नस्ल, ब्रिडिंग आदि के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने गौवंश को खिलाये जा रहे चारे व पशु आहार की उपलब्ता, गुणवत्ता के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि गर्मी से पशु बीमार नहीं हो जाये इसके लिए सचिव ने निर्देश दिये कि पशुओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे व पानी का छिडकाव भी पशु आवासों में किया जाये। उन्होंने गौशला को सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के बारे के भी जानकारी प्राप्त की साथ ही पशुपालन विभाग के पशुओं के टीकाकरण व दवाईयों की उपलब्धता के बारे में गौशाला संचालकों से चर्चा की। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह बाजिया ने प्रभावी सचिव को जानकारी दी गई। प्रभारी सचिव ने गौशाला की गायों को अपने हाथों से हरा चारा खिलाया। निरीक्षण के दौराना प्रशिक्षु आईएएस सांई कृष्णा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर, तहसीलदार, ब्लॉक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पलसाना डॉ. बाबूलाल, गौशाला प्रबंधक मनोज पारीक उपस्थित रहे।
इससे पूर्व प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने प्रभारी सचिव को श्याम नाम का दुपट्टा ओढाकर बाबा का निशान व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें बाबा का आशीर्वाद दिया।