झुंझुनू, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अनुसार पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में अब 75 वर्ष से कम तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के पेंशनर्स को प्रति माह 1000 रूपये दिए जाएंगे। इसी प्रकार 75 वर्ष से कम आयु की विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, एकलनारी पेंशनर को 1000 रूपये तथा 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, एकल नारी पेंशनर को 1500 रूपये प्रति माह दिए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि 75 वर्ष से कम आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को एक हजार रूपये, 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को 1250 रूपये तथा सभी आयु वर्ग के कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजन पेंशनर्स को प्रति माह 2500 रूपये दिए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि माह मई 2023 की पेंशन का भुगतान बढ़ी हुई दरों से माह जून 2023 में देय पेंशन राशि से होगा। उन्होंने बताया कि यदि प्रार्थी राजस्थान सरकार, केन्द्र सरकार, अन्य राज्य सरकार, स्थानीय निधि या किसी कानूनी निकाय, निगम, प्राईवट निकाय, संस्था या अन्य स्त्रोत से पेंशन, निर्वाह भत्ता या अन्य कोई लाभ प्राप्त कर रहा हो तो वह उक्त वर्णित पेंशन या लाभ में से जोे भी लाभदायक हो, पाने का अधिकार होगा।