रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका मंडल के भाजपा और कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने मंगलवार को ईओ अभयकुमार मीणा को ज्ञापन देकर गणगौर पर्व पर नियम विरूद्ध किए गए टैंडर की जांच एवं पारदर्शिता पूर्वक भुगतान करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है। पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गणगौर त्यौंहार नगरपालिका मंडल द्वारा पिछले कई वर्षों से जनसहयोग के माध्यम से सादगी पूर्वक मनाया जाता रहा है। गत वर्ष से इस कार्यक्रम में फिजुलखर्च कर पालिका धन का दुरूपयोग कर रही है। इस वर्ष बजट में कार्यक्रम खर्च में 10 लाख रुपए की राशि आरक्षित की गई है, जिसमें से होली, दीपावली, स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर इस मद से नगरपालिका प्रशासन द्वारा राशि खर्च की जा चुकी है।
इसके बावजूद गणगौर मेले के लिए 9 लाख 50 हजार रुपए की निविदा निकाली गई, जो नियम विरूद्ध है। इस अतिरिक्त खर्च की नगरपालिका मंडल ने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली, जिसका नगरपालिका सभागार में गणगौर मेले के लिए आयोजित सभा में उपस्थित पार्षदों द्वारा विरोध किया गया था। उसके बावजूद निविदा प्रक्रिया में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राशि खर्च की गई है, जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। अत: आप से निवेदन है कि उक्त निविदा प्रक्रिया में हुई धांधली प्रक्रिया की जांच करवाई जाए तथा निविदा में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो, इसके लिए पारदर्शिता पूर्वक भुगतान करवाना सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन पर पार्षद राकेशकुमार, प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, निर्दलीय पार्षद मुखत्यार, अब्बास गौरी, भाजपा पार्षद प्रहलाद भार्गव, किरण कंवर, कांग्रेस पार्षद राजेश गहलोत, पुरूषोत्तम इंदौरिया, राजकुमार बबेरवाल, श्रवण माली, शशिकुमार गौड़, वीना कुमारी, कमलादेवी, मनोनीत पार्षद रामवीरसिंह राईका, जगदीशप्रसाद, जाहिदा, अनिल सियोता सहित कई पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।