ब्राह्मण समाज ने चुनड़ी व साफा पहनाकर किया सम्मान
झुंझुनूं, अंतरराष्ट्रीय संगठन विप्र फाउंडेशन ने शुक्रवार को संगठन का विस्तार करते हुए खेतड़ी की इंदू शर्मा का प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ. भावना शर्मा को जिलाध्यक्ष व पिलानी की शिक्षाविद् आशा शर्मा को जिला प्रभारी नियुक्ति किया है। महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा की अनुकंपा के बाद नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ब्राह्मण समाज ने चूणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में तीनों का चुनड़ी व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश व्यास लिखवा ने तीनों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि समजा ने चुनड़ी ओढ़ाकर व साफा पहनाकर जो सम्मान दिया है हम इसको समाज हित में निष्ठापूर्ण बिना भेदभव के समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार साफा जिम्मेदारी का एक प्रतीक माना जाता है जो एक पगड़ी के रुप में आज महिलाओं को भी पुरुषों के समान दर्जा दिया गया है। यह एक अच्छी और आधुनिक परंपरा है। जिले में महिला विंग की टीम बनाकर समाज में व्यापक कुरुतियों के विरुद्ध एवं शिक्षा और समाज की जाागरूकता के लिए काम करेंगे। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष महेश बसावतिया, गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री शिवचरण पुरोहित, भामाशाह कमलकांत शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा उपाध्यक्ष रामगोपाल महमिया, पार्षद संजय पारीक, संतोष शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा के महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला शर्मा, शिक्षाविद् पूनम शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष ममता शर्मा, तनीषा मरोलीया, लौकिक हरित, पशुपति शर्मा आदि मौजूद थे।