देश भक्ति के गीतों के आयोजनों के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लाष से मनाया
सीकर, 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्थानीय जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2022 में उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह से पहले उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत, प्रशिक्षु आईएएस गुंजन सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, कैप्टन पीएस शेखावत, डी. के शर्मा जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक, अनिल खण्डेलवाल क्षेत्रीय प्रबंधक रीको आदि अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। संयुक्त मार्च का पॉस्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास जांगीड़ ने किया जिसमें राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, गौरव सैनानियों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।
समारोह में नगरपरिषद सभापति जीवण खां, उप सभापति अशोक चौधरी, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, शिवभगवान नागा सदस्य राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग, सुनिता गठाला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम, प्रशिक्षु आईएएस गुंजन सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, सीओ.सीटी, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, पार्षद, जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। अपर जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, नगरपरिषद सभापति जीवण खां, उप सभापति अशोक चौधरी, शिवभगवान नागा सदस्य राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग, सुनिता गठाला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम, प्रशिक्षु आईएएस गुंजन सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने विनोद कंवर, संतोष देवी, सरोज देवी, सरोज देवी पत्नी महेश मीणा, भंवरी देवी व अन्य शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप गणतंत्र दिवस समारोह में 92 व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
झांकियों का प्रदर्शन –
समारोह में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ (जिला परिषद), नगर परिषद, महिला अधिकारिता, बाल अधिकारिता आदि विभागों द्वारा विविध विषयक एवं संदेशपरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।