15.58 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड हो चुके जारी
झुंझुनू, जिले में महंगाई राहत कैम्पों से लाभान्वित परिवारों की संख्या निरन्तर तेजी से बढ़ती जा रही है। महंगाई से राहत की गारंटी दे रहे इन कैम्पों को लेकर आमजन का उत्साह लगातार बना हुआ है। कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर लोगों के चेहरे खिल रहे हैं। रविवार शाम तक 407 कैम्पों में 3 लाख 59 हजार 247 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 15 लाख 58 हजार 999 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 226328, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 275855, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 34970, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 271202, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 98747, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 199394, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 121762, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 47413, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 7473 कार्ड जारी किए गए ।