झुंझुनूं, जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंप के तहत 19 व 20 जून को ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर दो दिवसीय मोबाइल कैंप आयोजित किए जाएंगे । अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को जिले के खेतड़ी ब्लॉक के रसूलपुर व बांकोटी, मंडावा के महनसर, झुंझुनू के बाकरा, बुहाना के भिरर्, सिंघाना के माकोड़ा, अलसीसर के हंसासरी, नवलगढ़ के देवगांव नूआ में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैंप के शिविर आयोजित किए जाएंगे । वही नगरपालिका पिलानी के वार्ड नंबर 25 का कैंप रानी सती मंदिर पिलानी में, नगर पालिका बिसाऊ के वार्ड नंबर 24 का कैंप तेलिया धर्मशाला में, नगरपालिका मंडावा के वार्ड नंबर 24 का कैंप नानी बाई जैयपुरिया विद्यालय में, नगरपालिका उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 25 का कैंप आदर्श स्कूल गोपीनाथजी मंदिर के पास एवं वार्ड नंबर 31 का कैंप राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जामट में, नगरपालिका खेतड़ी के वार्ड नंबर 25 का शिविर काली माई मंदिर खेतड़ी में, नगरपालिका सूरजगढ़ के वार्ड नंबर 25 का कैंप ब्राह्मण सभा भवन सूरजगढ़ में, नगरपालिका विद्या विहार के वार्ड नंबर 25 का कैंप सनराइज चिल्ड्रन स्कूल पिलानी में, नगरपालिका मुकुंदगढ़ के वार्ड नंबर 25 का शिविर ठड़ड़े वाला बालाजी के सामने मुरारका बगीचे में, नगरपालिका गुढ़ा गोडजी के वार्ड 18 का शिविर पुरानी गर्ल्स स्कूल पंचपीरो का मोहल्ला गुढ़ा गोडजी में आयोजित किए जाएंगे ।