जेईई-एडवांस्ड में एलन के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में
सीकर. आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने श्रेष्ठता साबित की है। इसी क्रम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर के सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि एलन सीकर ने लगातार तीसरे वर्ष जेईई एडवांस्ड के परिणामों में टॉप-100 में रैंक दी है। एलन सीकर के क्लासरूम स्टूडेंट कृष गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 69 हासिल की है। जबकि टॉप-700 में एलन सीकर के चार विद्यार्थी शामिल हैं। जिसमें रवि कुमावत ने एआईआर 513, टीपू नूनिया ने एआईआर 587 एवं लोकेश कुमार ने एआईआर 678 प्राप्त की है।
नेशनल रिजल्ट्स में टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें क्लासरूम स्टूडेंट राघव गोयल ने आल इंडिया रैंक-4, क्लासरूम स्टूडेंट प्रभव खंडेलवाल ने आल इंडिया रैंक-6, क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने आल इंडिया रैंक 8 और वहीं नागिरेड्डी बालाजी ने आल इंडिया रैंक 9 प्राप्त की है। इसके अलावा हर्षित कंसल ने आल इंडिया रैंक-16, मौलिक जिंदल ने आल इंडिया रैंक-19, समीर अरविन्द पाटिल ने आल इंडिया रैंक-20, देशांक प्रताप सिंह ने रैंक-22, जत्सया जरीवाला ने रैंक-24, मयंक सोनी ने रैंक-26 प्राप्त की है। अभी तक प्राप्त परिणामों में टॉप-50 में 19 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इसके साथ ही एलन के टॉप-100 में 37 स्टूडेंट्स रहे हैं, जिनमें 31 क्लासरूम कोर्स से तथा 6 स्टूडेंट्स दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं।
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड 4 जून को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में आयोजित हुई थी। परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की। इस वर्ष पिछले 11 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।
………………………………..
प्राब्लम सॉल्विंग पार्ट पर फोकस जरूरी – कृष गुप्ता
संस्थानः एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, सीकर
जेईई एडवांस रैंक-69
पिता – प्रेम प्रकाश गुप्ता (एलआईसी एजेन्ट)
माता – सुमन देवी गुप्ता
जन्मतिथि: 25 मई 2005
कृष पिछले चार साल से एलन सीकर का क्लासरूम स्टूडंेट है। दसवीं कक्षा मंे 93 प्रतिशत जबकि 12वीं कक्षा 96.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। इससे पूर्व जेईई मेन्स 2023 में कृष ऑल इंडिया रैंक 31 हासिल की थी। इसके अलावा कृष केवीपीवाय व एनटीएसई स्कॉलर भी है।एनएमटीसी में तीन बार ऑल इंडिया रैंक 3, 14, तथा 21 हासिल कर चुका कृष दो बार आईएनएमओ अवार्डी रह चुका है।
कृष ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा मैं एलन की क्लास से आने के बाद वहां दिए गए नोट्स पढ़ता था। होमवर्क तथा रिविजन प्रतिदिन करता था। सबसे महत्वपूर्ण है कि मेरा फोकस प्रॉब्लम सॉल्विंग पार्ट पर ज्यादा रहता था। मैनंे एलन फैकल्टीज की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए एनसीआरटी सिलेबस पर फोकस करते हुए तैयारी की है। एलन में एन्वायरमेन्ट अच्छा होने के साथ ही फैकल्टी भी बहुत अच्छी है, जिनका निरन्तर मार्गदर्शन मिलता रहता है। यहां की शैक्षणिक पद्धति यूनिक है। हर टॉपिक को बहुत बारीकी के साथ समझाया जाता है और समय-समय पर टेस्ट भी होते रहते हैं। जिससे स्टूडेंट्स सेल्फ एनालिसिस कर पाते हैं और कमजोर टॉपिक पर ज्यादा फोकस पर उन्हें मजबूत कर सकते हैं।