राजीव गांधी सेवा केंद्र में
चूरू, घांघू ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद ग्राम सभा शुरू हुई। ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए सरपंच विमला देवी दर्जी ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे लोगों के जीवन चरित्र से शिक्षा ग्रहण कर मानव सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ ही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को ज़रूर लेना चाहिए। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों को सर्व धर्म के सभी लोगों ने एक साथ गाकर भाईचारे की भावना व्यक्त की और देश की उन्नति में योगदान करने की शपथ ली।ग्राम सभा के दौरान इस मौके पर राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के कार्यकारी निदेशक (वित्त) परमेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिस परिवार का पंजीयन है, उसको प्रति वर्ष दस लाख तक का निःशुल्क इलाज करवाने की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस योजना से जुड़ना चाहिए। योजना के अंर्तगत सामान्य बीमारियों से लेकर हर्ट स्टंट ,बाईपास सर्जरी, कैंसर और डायलिसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। आमजन के हित में नए पैकेज भी जोड़े गए हैं।
घांघू सीएचसी के प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जोड़े गए परिवारों की जानकारी देते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि कोई भी वंचित व्यक्ति है, वह अपना आवेदन कर चिरंजीवी बीमा स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है गांव में शत-प्रतिशत लोगों को योजना का लाभ मिले। इस मौके पर नायब तहसीलदार पालाराम शर्मा ने भी शिविर का निरीक्षण किया और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में समाजसेवी महावीर नेहरा, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, डॉ तरन्नुम खान, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट यूनुस अली खान, समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी, शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी, शिविर प्रभारी सत्य प्रकाश मीणा, बन्ने खां, उप सरपंच पूर्ण सिंह, पंच बरजी देवी, डॉ विनोद स्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महावीर नेहरा ने किया।इस मौके पर रेखा मीणा,गुलशन भार्गव, पंचायत सहायक राजवीर सिंह, महेंद्र दानोदिया, केशरदेव गुरी, नेमीचंद जांगिड, बीरबल नोखवाल, गुमाना राम मांझू, जाफर खां, सत्तार खां, शिवकुमार जांगिड़, सफी मोहम्मद सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन, मेडिकल स्टाफ और ग्रामवासी मौजूद थे ।