ताजा खबरसीकर

डिजिटल साक्षरता एवं सायबर ठगी की दी जानकारी

सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के कार्यक्षेत्र में आने वाली दिवराला व लिसाडिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के सभाभवन में सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अंकित शर्मा की अध्यक्षता में वितीय, डिजिटल साक्षरता एवं सायबर ठगी से बचने व बैंक की योजनाओं की जानकारी व जागरूकता के लिये डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शाखा प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि बैंक का कोई भी कर्मचारी किसी भी बैंक के उपभोक्ता से मोबाईल पर खाते से सम्बंधित जानकारी, एटीम कार्ड के नम्बर, पिन नम्बर व ओटीपी नही पूछते है। अगर कोई भी व्यक्ति खाते से संबंधित जानकारी पूछता है तो कभी भी नही बताए, अनजान मैसेज लिंक पर क्लिक नहीं करे, ताकि आमजन सायबर ठगी से बच सके।साथ ही प्रबन्धक शर्मा ने सहकारी बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं की ग्राहकों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ नागरिक की जमा ब्याज दर को विस्तार से समझाया।किसानों को सरकार की ऋण योजनाओं की ब्याज मुक्त की सुविधा व फसल बीमा, खाद व बीज की सुविधाओं की जानकारी दी। किसानों को सहकारी समिति के सदस्य बनने,ऋण लेने, केसीसी बनाने आदि सुविधाओं के बारे में किसानों में जागरूकता लाने के लिये जानकारी दी। किसानों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। इस अवसर पर व्यवस्थापक राजेंद्र यादव लिसाडिया, महावीर शर्मा दिवराला, लिसाडिया जीएसएस अध्यक्ष मनोहर सिंह, दिवराला जीएसएस अध्यक्ष अर्जुन लाल, दिनेश शर्मा, राकेश पारीक, रूपनारायण सैनी, महावीर सैनी, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, हिम्मतराम नोगिया सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button