रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] महिला समूह बैठक मे सीवरेज परियोजना की दी गई जानकारी। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा रतनगढ़ शहर में आमजन की सुविधा हेतु सीवरेज प्रणाली के विकास के लिये विभिन्न आधारभूत विकास कार्य के साथ ही इन कार्यों के प्रति आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करवाये जाते है। इसी क्रम में अधीक्षण अभियन्ता के के अग्रवाल के निर्देशन अधिशाषी अभियन्ता आर डी गर्ग के मार्गदर्शन में वार्ड संख्या 23 में आंगनवाडी केन्द्र पर महिला समूह की बैठक का आयोजित की गई। इस बैठक में जन सहभागिता इकाई के प्रवीण सिंह राठौड व एल-एन्ड टी कम्पनी से खुशी शर्मा व काजल सांखला ने सीवरेज घरेलु कनेक्शन के लाभ के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की स्नानघर व रसोई में जाली जरूर लगाये ताकी किसी प्रकार का कचरा चैम्बर में आकर अपरोक्ष पैदा न करे। चैम्बरो से किसी प्रकार की छेडखानी न करे बरसात का पानी सीवरेज मे न जाने दे। चैम्बरो के ढक्कन न खोले क्योकी इसमें जहरीली गैस निकलती है व किसी प्रकार की दुर्घटना घट सकती है किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो टोल फ्री नम्बर 18003133800 सम्पर्क कर सकते है। बैठक मे आगनवाडी कार्यकर्ता सुमित्रा ने सभी का अभार प्रकट किया ।