सीकर, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. राजेश जोशी ऋषिका ने बताया कि सीकर के लोगों को जल्द ही आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति की विशेष सुविधायंे उपलबध होगी। सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक के प्रयासों से सालासर रोड़ स्थित जनाना अस्पताल के नजदीक 50 बैडेड एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। अतिशीघ्र ही सीकर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। डाॅ. जोशी ने बताया कि इस चिकित्सालय में आयुर्वेद होम्योपेथी, यूनानी तथा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की विशेष सुविधायें आमजन के लिये उपलब्ध होगी। जिसमें पंचक्रम (वमन, चिरेचन , स्नेहन, स्वेदन, वस्ति) क्षारसूत्र चिकित्सा, अग्निकर्म चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की सुविधा भी होगी। यह चिकित्सालय 50 बैड का होगा जिसमें मरीजों की भर्ती की सुविधा भी रहेगी। सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक के प्रयासों से इस चिकित्सालय के पास ही राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय भी स्वीकृत कराया गया है। जिसके लिये भूमि आवंटित हो चुकी है तथा निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करवाया जायेगा। सीकर विधायक पारीक के द्वारा आयुर्वेद एवं भारतीय चिक्त्सिा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सीकर शहर में 50 बैडेड एकीकृत आयुष चिकित्सालय तथा राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय खुलवाकर शेखावाटी संभाग के लोगों व छात्रों के लिये एक अभिनव कार्य किया है जिसमें लोगों को आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति का पूरा लाभ मिलेगा वहीं आयुर्वेद एवं योग के अध्ययन की रूचि रखने वाले छात्रों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सीकर शहर में पूर्व संचालित परसरामपुरिया आयुर्वेद महाविद्यालय के बंद हो जाने के बाद से ही क्षेत्र के लोगों को आयुर्वेद महाविद्यालय की कमी महसूस हो रही थी। किन्तु पारीक के प्रयासों ने आयुर्वेद एवं योग का राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत कराकर इस कमी को पूरा किया है।