नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव के दौरान ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने साझा किए अनुभव,
युवाओं को दिए कामयाबी के टिप्स, कहा-2028 के ओलंपिक में विकसित देशों से आगे होंगे हम
चूरू, दुनिया के नामचीन जेवलिन स्टार पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने कहा है कि देश में खेलों को लेकर नजरिया बदल रहा है और यदि सब इसी तरह चलता रहा तो वर्ष 2028 के ओलंपिक की पदक तालिका में हम विकसित देशों से आगे होंगे। झाझड़िया रविवार को सरदारशहर के राजकीय एसबीडी काॅलेज में नेहरू युवा केंद्र, चूरू की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव के दौरान ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे। देवेंद्र ने कहा कि उन्होंने देश के लिए पदक जीतते हुए इंटरनेशनल कैरियर के बीस साल पूरे किए हैं, यह बात उन्हें बहुत गौरवान्वित करती है। कोशिश हमेशा यही रही कि कैसे देश के लिए अधिक से अधिक मेडल जीते जाएं। बचपन में जब खेलना शुरू किया था तो लोग हंसते थे कि यह एक हाथ वाला जेवलिन फेंकेगा लेकिन जब सफलता मिलनी शुरू हुई तो वही लोग कहते हैं कि हमें तो पता ही था कि देवेंद्र एक दिन कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि लोग मजाक बनाते थे लेकिन खेल इतना अच्छा लगता था कि मैं छोड़ नहीं पाया और मेरे मम्मी-पापा ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया।उन्होंने युवाओं से कहा कि रील के नहीं, रीयल हीरो को अपना आदर्श बनाओ और एक लक्ष्य बनाकर काम करो, निश्चित तौर पर कामयाब होओगे। उन्होंने कहा कि खेल को लेकर केंद्र और राज्य सरकार, दोनों ही स्तर पर जोरदार काम हो रहा है। स्पोट्र्स बहुत बड़ा क्षेत्रा है, इसमें कई प्रकार से आप अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सर्वाधिक युवाओं वाला देश है और युवा चेंजमेकर होते हैं। यदि देश के युवा ठान लेंगे तो हम निस्संदेह 2047 में विकसित राष्ट्र होंगे। इस मौके पर देवेंद्र ने युवाओं के सवालों के जवाब दिए। युवाओं में उनका काफी क्रेज दिखाई दिया और युवाओं ने उनके साथ खूब सेल्फी लीं।
काॅलेज प्राचार्य डाॅ वीके स्वामी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ मनोज योगाचार्य ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य पहले तय कर लीजिए और फिर अपनी गति को नहीं छोड़ें। कोई नया काम करेंगे तो पहले लोग आप पर हंसेंगे, फिर विरोध करेंगे, फिर थोड़ी सहानुभूति रखेंगे और अंत में श्रद्धा रखने लगेंगे पर जरूरी यह है कि आप में भी अपने लक्ष्य के लिए जुनून हो। डाॅ प्रदीप पूनिया ने कहा कि जुनून हो तो एवरेज प्रतिभा वाला युवा भी असाधारण बनकर उभरता है। अपनी ऊर्जा को केंद्रीकृत करके काम करने की जरूरत है। पूर्व विधायक अशोक पींचा ने कहा कि हिंदुस्तान सबसे युवा राष्ट्र है और जब युवा आगे बढेंगे तो देश स्वतः ही आगे बढेगा और विकसित राष्ट्र बनेगा। विशिष्ट अतिथि मोहन लाल आर्य ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति का जीवन बदलती है और उसी से राष्ट्र आगे बढ़ता है। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार की संकीर्णता से बचना चाहिए और हमेशा बेहतरी के लिए प्रयास करने चाहिए। एडवोकेट शिवचंद सहू ने भी विचार व्यक्त किए। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक एमआर जाखड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया।
जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव के दौरान मोबाइल फोटोग्राफी, युवा लेखन काव्य प्रस्तुति, यंग आर्टिस्ट चित्राकला, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। संचालन अशोक भोजक ने किया। सहायक निदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) अरविंद ओला, इंदुबाला वर्मा, नवरत्न वर्मा, भागीरथ बुगालिया, छात्रासंघ अध्यक्ष विशाल पारीक, जिप सदस्य गिरधारीलाल पारीक, अरविंद भांभू सहित काफी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, विद्यार्थी, शिक्षक एवं नागरिकगण मौजूद थे।