ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

नारद मोह लीला के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ

रामजी के चरित्र के मंचन से सबको मिलता है लाभ- राम रिछपाल दास

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर के मुख्य चौपड़ में नव युवक रामलीला नाट्य कला मंडल की ओर से दशहरे पर्व पर रंगमंच के माध्यम से दिखाई जाने वाली रामलीला का रविवार को त्रिवेणी धाम के खोजीद्वाराचार्य राम रिछपाल दास जी महाराज , खटकड़ के पूर्व सरपंच व भामाशाह बलराम यादव , गीतांजली अस्पताल के डाक्टर मंगल यादव, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विष्णु सेठी,मंत्री मोहन लाल पारीक, पद्म श्री जगदीश पारीक, मंडल के अध्यक्ष श्रवण लाल पारीक,वरिष्ठ रंगकर्मी पंडित जुगल किशोर जोशी ने शुभारंभ किया।विद्वान पंडित मालीराम जोशी व मंडल के पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त भारद्वाज ने वैदिक मंत्रोच्चार से रामचरित मानस की पूजा अर्चना करवाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। खोजीद्वाराचार्य ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम की लीला का मंचन देखने वाले ओर नहीं देखने वालो को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लाभ ही पहुंचाता है। जितनी देर भी लीला देंखे भाव से देखना चाहिए । क्योंकि भगवान भाव के ही भूखें हैं।मंच निर्देशक दिनेश गोविंद शर्मा ने बताया कि रंगमंच पर रात आठ से ग्यारह बजे तक नारद मोह की लीला का मंचन हुआ जिसमें नवरत्न शर्मा ने भगवान विष्णु का, हिमांशु शर्मा ने माता लक्ष्मी का,श्रवण लाल पारीक ने देवऋषि नारद का ,गौरव जोशी ने देवराज इंद्र का, वैभव जोशी ने कामदेव का,पंडित जुगल किशोर जोशी ने लालदेव का,भोलूराम बडसीवाल ने कलियादेव, विमल इंदौरिया ने शीलनिधि ,सत्यनारायण जोशी, लोकेश सिंह ,रौनक माछुपुरिया,भुवनेश टेलर,अजय स्वामी,मुरारी मिश्रा प्रार्थना एवम अन्य राजा – महाराजा का किरदार निभाया।आज राम जन्म की भव्य व दिव्य लीला का मंचन होगा । इस अवसर पर सहायक निर्देशक भरत सिंह,जगदीश स्वामी,जी एल टेलर, सीताराम मित्तल, व्यास गणेश दास महाराज,खंडेला से अवधेश दास महाराज,अरुण शर्मा,राकेश बावलिया, सोनू सोनी,कपिल मीना,विनोद लुणाका,प्रकाश नोताका,त्रिवेणी धाम के शिष्य दिल्ली के राजू ,अमिता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button