झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं जिले में बिट्स पिलानी इट राइट कैम्प्स हेतु हुआ निरीक्षण

राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत्

झुंझुनू, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान इकबाल खान द्वारा दिये गये निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियॉं की जा रही है। इसके तहत झुंझुनूं मे बिट्स पिलानी इट राइट कैम्प्स का सर्टिफिकेट हेतु चयन किया गया।अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि आज दिनांक 1/3/24 को FSSAIकी से थर्ड पार्टी ऑडिटर आनन्द भालोठिया ने बिट्स पिलानी का निरीक्षण किया गया तथा घनश्याम सैनी जनरल मैनेजर बिट्स मैस पिलानी को साफ सफाई, हाइजीन रखने हेतु निर्देश दिए।जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह मेहनत कश ने बताया कि इस ऑडिट के बाद बिट्स पिलानी को इट राईट कैम्प्स सर्टिफिकेट मिलेगा तथा आगामी दिनों में इट राइट स्कूल की गतिविधि की जायगी। आज हुई इस गतिविधि में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह मेहनत कश, लालूराम यादव का विशेष सहयोग रहा ।दिनांक 4-3-2024 को खादध रजिस्ट्रेशन एवम लाइसेंस शिविर चिड़ावा मे लगाया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button