ताजा खबरसीकर

सीकर शहर के चार सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण

सीएमएचओ डाॅ अजय चैधरी ने सोनोग्राफी सेंटर संचालकों को दिए निर्देश

अभियान के तहत अब तक जिले के 16 सेंटरों का हो चुका है निरीक्षण

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से सोनोग्राफी सेंटरों के निरीक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्तरीय प्राधिकारियों द्वारा सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी ने सीकर शहर के शिवानी हाॅस्पिटल, सरोज हाॅस्पिटल, टीबड़ा हाॅस्पिटल, टीबडा डायग्नोस्टिक सेंटर के सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सोनोग्राफी मशीन की स्थिति का जायजा लिया। वहीं जिन महिलाओं की सोनोग्राफी की गई इसका कारण, दस्तावेज संधारण सहित कई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान सीएमएचओ डाॅ चैधरी ने सोनोग्राफी सेंटर संचालकों को भ्रूण का लिंग परीक्षण नहीं करने तथा विभाग की मुखबिर योजना की प्रचार प्रसार सामग्री अच्छी तरह से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भू्रण परीक्षण की रोकथाम को लेकर विभाग की ओर से सोनोग्राफी सेंटरों के निरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला स्तरीय समुचित प्राधिकारियों द्वारा अब तक 16 सेंटरों का निरीक्षण किया जा चुका है।

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी पंजीकृत सेंटरों का निरीक्षण किया जाएगा। अभियान 30 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करना कानूनन अपराध है। लिंग परीक्षण करने वालों की सूचना आमजन द्वारा 9799997795 वाट्सएप नंबर पर भी दी जा सकती है। इस योजना के तहत लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों, संेटर्स के बारे में सत्य सूचना पर तीन लाख रूपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत मुखबिर को एक लाख, गर्भवती महिला को डेढ़ लाख और गर्भवती महिला की सहयोगी महिलाओं को 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

Related Articles

Back to top button