जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा
चूरू, राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बलजीत सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रतननगर का निरीक्षण किया गया।
सचिव बंसल द्वारा सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण किया जाकर गृह परिसर, बच्चों के कपड़े, बच्चों हेतु मनोरंजन, किचन, बच्चाें के लिये खेल-कूद, भोजन मेन्यू, साफ-सफाई, बच्चाें हेतु काउंसलर/मनोवैज्ञानिक/विधिक राय, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं गत 12 माह में गृह के निरीक्षण किन-किन द्वारा किये गये की, जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। सचिव द्वारा गृह में प्रवेशित बच्चों को बच्चों के लिये बने विशेष कानूनों की जानकारी दी गई तथा उन्हें बताया गया कि उन्हें अपराध से दूर रहकर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाना है।
सचिव प्रमोद बंसल द्वारा माननीय रालसा के एक्शन प्लान के तहत् राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रतननगर का निरीक्षण कर अस्पताल के प्रसव वार्ड व भर्ती वार्ड की समस्त जानकारी ली गई तथा व्यवस्थाआें में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। इसी क्रम में अस्पताल आने जाने के रास्ते, बिजली-पानी की सप्लाई, कपड़ों की सफाई, टॉयलेट, कूलर, प्रसूताओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के लाभ की स्थिति, ब्लड डोनेशन व सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी भी ली गई तथा उपलब्ध संशाधनों के अनुरूप ही व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के निर्देश प्रदान किये गये। लेबर रूम में अधिक से अधिक साफ-सफाई की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि अगर यहां गंदगी रही तो बच्चे में संक्रमण फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया गया सकता। सचिव द्वारा स्टाफ, सरकारी योजनाओं, साफ-सफाई, दवाइयों एव जांच संबंधी समस्त जानकारी लेते हुये व्यवस्थाओं को अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया।