जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा
झुंझुनू, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा आज झुंझुनू पंचायत समिति की बुडाणा ग्राम पंचायत में नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम बुडाणा की शमशान भूमि में चल रहे वृक्षारोपण कार्य में 2 माह पूर्व लगाए गए पेड़ों की स्थिति देखी गई ,पेड़ों में बढ़ोतरी पाए जाने तथा समस्त पेड़ जीवित पाई जाने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संतोष प्रकट करते हुए ,कार्य पर उपस्थित श्रमिकों को पेड़ों को नियमित रूप से खाद, पानी एवं दवा देने के निर्देश दिए । इस अवसर पर गोगामेडी मंदिर परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जे पी गौड़ व प्रधान पुष्पा चाहर के साथ फूलदार पौधे भी लगाए गए । एक कार्यक्रम में ग्राम बुडाना के नवयुवक मंडल द्वारा लम्पि रोग से ग्रसित गायों की देखभाल करने व एक भी गाय के नहीं मरने देने पर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में सरपंच लीला शर्मा ,भामाशाह पंडित विद्याधर शास्त्री ,विकास अधिकारी राकेश जानू ,अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह सुरा व शुभकरण सिंह , सहायक अभियंता अमित चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संदीप सिरोवा व नवयुवक मंडल अध्यक्ष नवीन उपस्थित रहे।