बदमाशों की गिरफ्त से सकुशल छुड़वाया पुलिस ने 9 वर्षीय गुन्नू को
आज सुबह बिना नंबरी बोलेरो में चार-पांच बदमाशों ने कर लिया था किडनैप
सीकर, सीकर से आज सुबह चौका देने वाली खबर सामने आई जिसमें एक कोचिंग संचालक के 9 वर्षीय बेटे का किडनैप कर लिया गया। 9 वर्षीय बालक धीरीश उर्फ गुन्नू झुंझुनू के डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा का भतीजा है। सुबह लगभग 8:00 बजे उसके नानाजी उसको स्कूटी पर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे तभी बिना नंबरी बोलेरो गाड़ी में आए चार-पांच बदमाशों ने बच्चे का किडनैप कर लिया था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झुंझुनू सीकर और नागौर जिले में नाकाबंदी करवाई। वही मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से गुन्नू को सकुशल छुड़वा लिया गया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीकर जिले के खंडेला में भी 2 दिन पूर्व बालिका के किडनैप की कोशिश की गई थी। वही बदमाशों ने फतेहपुर के व्यापारी बाबूलाल झालानी पर भी गोलियां चला दी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब गुन्नू को भी बदमाशों के गिरफ्त से सकुशल छुड़वा लिया गया है। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुन्नू को भाटीवाड़ की नदी की तरफ से दस्तयाब किया है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे को परिजनों को सुपुर्द नहीं किया गया था।