लोहा में आयोजित कार्यशाला में संभागियों ने समझी प्रक्रिया
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विद्यालय स्तर पर छात्र- छात्राओं के सृजनात्मक चिंतन को उचित मंच पर प्रदर्शित कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिये इंस्पायर एवार्ड योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है । ये विचार उपखण्ड अधिकारी रतनगढ़ अनिल कुमार ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लोहा में इंस्पायर एवार्ड मानक योजना सम्बन्धी कार्यशाला में व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में संस्थाप्रधान व प्रभारी शिक्षकों की सजगता व सक्रियता से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं । प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने प्रत्येक राजकीय व निजी विद्यालय की कक्षा 6 से 10 तक के पांच – पांच विद्यार्थियों के नवाचारों को शीघ्र अपलोड करवाने का आह्वान किया । योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया समझाने के लिये एस डी एम रतनगढ़ के सान्निध्य में बुधवार को लोहा पी ई ई ओ क्षेत्र के लिए आयोज्य कार्यशाला में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोजासर के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सांकृत्य ने योजना की रूपरेखा बताते हुये ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया समझायी । कार्यशाला में संभागियों की विविध शंकाओं का समाधान करते हुये इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश पचलंगिया , रमेशचन्द्र पूनिया , वीरेन्द्र कांवट , रोहित विश्नोई , अरविन्द मील , लोकेश महर्षि , श्रवण प्रजापत , नरेशचंद्र , भूराराम शर्मा आदि उपस्थित थे ।