प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व कायाकल्प कार्यक्रम में
जिले की 145 संस्थाओं ने जीते 64 लाख रू के पुरस्कार
झुंझुनूं, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व कायाकल्प कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं और चिकित्सकों का सम्मान किया। सूचना सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कायाकल्प कार्यक्रम में जिले की 145 संस्थाओ द्वारा करीब 64 लाख रू की राशि जीतने पर सम्मानित किया वंही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उल्लेखनीय सेवाऐं देने पर तीन संस्थाओं और तीन निजी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। पीएमएसए अभियान में विगत वर्ष में उल्लेखनीय सेवाये देने वाली संस्था सीएचसी चिडावा, पीएचसी देवरोड़, उप स्वास्थ्य केन्द्र खान्दवा प्रभारी के साथ ही निजी चिकित्सकों द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर सेवायें देने वाली तीन स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता, डां संगीता उदयपुरिया व डॉ अर्षा चौधरी को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी,सीएमएचओं डॉ छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोतम जांगिड, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सभी विजिताओ को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रदेश में जिले के स्वास्थ्य विभाग का कार्य हमेशा ही बेहतर रहता है। जिले की रैंकिंग कभी नीचले पायदान पर नही रहती। यह स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मेहनत का नतीजा है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिले में कायाकल्प अवार्ड विजेता उप जिला अस्पताल नवलगढ, सीएचसी मण्ड्रेला, बिसाउ, बगड़, चिराना, पिलानी, महनसर, खेतड़ी, गुढागोड़जी, सिंघाना, चिड़ावा, बुहाना, पौंख, बबाई, जाखल, मुकुन्दगढ, मलसीसर, उदयपुरवाटी, सूरजगढ, नुआ को सम्मानित किया गया। पीएचसी पंचलगी, चनाना, लादुसर, कालीपहाड़ी, चारावास, इस्लामपुर, बसावा, सिहोड़, सोलाना, देवरोड़, केहरपुरा कलां, नरहड़, लूणा, जाखोद, कांट, बनगोठड़ी कला, टमकोर, छापड़ा, चवरा, काजड़ा, छावसरी, सोहली, ठाठवाड़ी, षिमला, टाई, जखोड़ा, निराधनू, काकोड़ा, गांगियासर, पचेरी कलां, किठाना, भौंड़की, किडवाना, भडौन्दाकला, सांवलोद, बिरमी, कारी, पिपली, बख्तावरपुरा, तातीजा, हीरवा, धन्धूरी यूपीएचसी बसंत बिहार, गांधी चौक झुुझुनूं व यूपीएचसी नवलगढ को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर मालुपरा, गुढाढहर, झाड़ुवाला जोहड़, भुकाना, डुलानिया, बाज बिजोली, बजावा, नलवा, भिखनसर, जीणी, ढीलसर, हंसासर, चुड़ेला, दुलवा, बारी, हमीनपुर, रघुनराथपुरा, कलगांव, ओजटू, श्यालूकला, रामपुरा, बड़बर, लोटिया, खोहरी, मानोता कलां, नंगलीसलेदी सिंह, सारी, जयसिंहपुरा, घुमनसर कलां, केहरपुरा खूर्द, भोबिया, हुकुमपुरा, ककराना, काजला, लाम्बा गोठड़ा, सोनासर, टीलावाली, श्यामपुरा, चैनगढ, देलसर कला, नगंली निर्वाणों की, अलीपुर, पिलानी खूर्द, कमालसर, जाबासर, दुदवा, बाडापाना, कोलिण्डा, पकोड़ी की ढाणी, तोगड़ा स्वरुप सिंह, मण्डाना, मोरकी, बिरोल, बागोली, देलवास, बाडेट, हनुमानपुरा, चैराड़ी आथुनी, देवगांव, बागोरा, दुड़िया, मझाउ, बाजिसर, भौमपुरा, मारीगसर, सुनारी, भारवाड़ी, चकनांगल, घड़डाना कला, तेतरा, गुसाईयों की ढाणी, लिखवा, थली, दिलवारपुरा, खान्दवा, खानपुर, पथाना, चारणों की ढाणी, मनास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विक्रम सिंह, यूपीएम सियाराम पूनिया, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कडवासरा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक संदीप शर्मा, चिरंजीवी जिला कंसल्टटेंट डॉ धर्मेन्द सिंह, एनसीडी के शीशपाल सैनी सहित अनेक स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहे।