23 मार्च से नियमित संचालित होंगी क्लासें
झुंझुनूं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से संचालित हो रही क्लक्टर की क्लास का सोमवार को विधिवत शुभारम्भ सूचना केन्द्र सभागार में किया गया। शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि तत्कालिन जिला कलक्टर का जो यह नवाचार है इसमें और अधिक सुधार किया जाएगा। उन्होंने इसमें अन्य गेस्ट फैकल्टी जोड़ने, ईसलेबस को बढ़ावा देने तथा ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन कर ब्लॉक पर भी ऎसी कक्षाओं के संचालन की बात कही। उन्होंने बच्चों को 3डी (दृढ प्रतिज्ञ, समर्पण, अनुशासन) पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कॉलेज व स्कूल व्याख्याताओं से अपील की कि वे भी यथासंभव समय निकालकर क्लास में अपनी सेवाऎं देवे, ताकि इसकी सार्थकता वास्तव में सिद्ध हो सकें। जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने क्लास में भागीदारी ले रहे बच्चों से कहा कि वे पूरी लगन के साथ मेहनत करें, प्रशासनिक सेवाओं में आने का जो लक्ष्य है उस पर बिना कोई सोटकट अपनाएं मेहनत करें, परिणाम सकारात्मक ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि पी.एच.डी. (धैर्य, हंगर, अनुशासन) पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने क्लास के संचालकों को भी इसके लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करने तथा समाजसेवी शिवकरण जानू द्वारा आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया। समारोह में सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, उप निदेशक विप्लव न्यौला, एलडीएम रतन लाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस भी उपस्थित रहे। क्लास के समन्वयक कमलकांत जोशी ने बताया कि कलक्टर क्लास 23 मार्च से नियमित रूप से सूचना केन्द्र में सुबह 10.30 बजे से संचालित होगी। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद महला ने किया।