झुंझुनू में पुलिस ने चलाई लाठिया तो छात्रों ने बरसाए पत्थर
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू की तो पुलिस कर्मियों को भी वापस लगानी पड़ी दौड़
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा मुरारका कॉलेज की विभिन्न मांगों को लेकर आज अधिकार रैली का आयोजन किया
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई। जिसमे पुलिस ने कार्यकर्ताओ पर भांजी लाठियां तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर बरसाए पत्थर। पत्थर बाजी के चलते एक बार तो पुलिस के जवानो को भी वापसी के लिए दौड़ लगानी पड़ी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा मुरारका कॉलेज की विभिन्न मांगों को लेकर आज अधिकार रैली का आयोजन किया गया। राहुल जाखड़ के नेतृत्व में अधिकार रैली मुरारका कॉलेज से रवाना होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर बैठकर सभा को संबोधित किया। काफी देर तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन उसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपना ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्टर को गेट पर बुलाने की मांग की और इसी दौरान कुछ एनएसयूआई के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ने लगे। इसी दौरान मामला बिगड़ गया और लम्बे समय से अवरूद्ध रास्ता तथा इन हरकतों से पुलिस के सब्र का बांध टूट गया जिसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी। जिसके चलते एक बार तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए लेकिन फिर कुछ कार्यकर्ता झुंड में इकट्ठे होकर आए तो कलेक्ट्रेट के बाहर खड़ा पुलिस जाब्ता भी सामने आया। इसी दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सामने से तेज पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके चलते पुलिस कर्मियों को भी वापस दौड़ लगानी पड़ी। पुलिस के जवान और आरएससी छात्रों की तरफ बढ़ी तो छात्रों ने दौड़ लगा दी। लंबे समय तक पुलिस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच चूहा बिल्ली का खेल झुंझुनूं नगर परिषद तक चलता रहा। जिसके बाद में एनएसयूआई के कार्यकर्ता गलियों में दौड़ गए। कुछ देर बाद दूसरे रास्ते से एनएसयूआई कार्यकर्ता फिर नेहरू पार्क की तरह पहुंचे वहां से भी पुलिस ने उन को खदेड़ने का काम किया। इस कार्रवाई के दौरान कुछ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। इस घटना में एक महिला पुलिस कर्मी के भी चोट आई है वही मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस उत्पाती छात्रों की पहचान करने में जुट गई है। जिन पर विधि सम्मत करवाई करने की बात भी सामने आ रही है।