जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति का गठन करत हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, डीएसओ, जिला डेयरी के प्रबंध निदेशक, डीएलआर, सहायक औषधि नियंत्रक, सहायक लोक अभियोजक, सीडीईओ, आईसीडीएस उपनिदेशक, व्यापार संगठन एवं उपभोक्ता संगठन प्रतिनिधि बतौर सदस्य शामिल रहेंगे। सीएमएचओ इस समिति में बतौर सदस्य सचिव शामिल रहेंगे। अभियान की साप्ताहिक बैठक प्रत्येक सोमवार को की जाएगी। अभियान के लिए गठित विशेष जांच दलों में एसडीएम/बीडीओ/तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक/ निरीक्षक, विधि माप विज्ञान अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है।