पीएमएसएमए और चिरंजीवी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिये निर्देश
झुंझुनूं, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने, सुरक्षित मातृत्व दिवस व चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए सीएमएचओ ने गुरुवार चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तावरपूरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। पीएचसी बख्तावरपूरा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के सत्र पर दी जा रही मातृत्व सेवाओ का जायजा लिया। एएनएम एलएचवी को क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को पीएचसी पर बुलाकर एएनसी चैकअप करवाकर सेवाये देने के निर्देश दिए। क्षेत्र के चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर सीएचसी चिड़ावा पहुँचे और यहां पहुंच कर पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस के सत्र आयोजन पर आई गर्भवती महिलाओं से बात उन्हें दी जा रही सेवाओ का जायजा लिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ और स्टॉफ क्षेत्र की सभी जरूरत मन्द गर्भवती महिलाओं मातृत्व सेवाये उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएचसी की नव नियुक्त प्रभारी डॉ सुमनलता कटेवा को एएनएम को एएनसी के टारगेट तय करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सीएचसी प्रभारी के साथ मीटिंग कर चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसलेश ईलाज दिलवाने के लिये पैकेज बुक करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण कर मरीज से बात की। सीएमएचओ ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, निःशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्टाफ को मरीजों के साथ सद्व्यवहार अपनाने की बात कही ताकि मरीजों का विश्वास बढ़े। सीएमएचओ ने संस्थान पर संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही कोविड टीकाकरण के घर घर दस्तक अभियान 2.0 की समीक्षा कर टीकाकरण की स्थिति जानी।