चुरूताजा खबर

सांसद राहुल कस्वां ने लिखा सीएम को पत्र

Avertisement

खरीफ-2021 के लम्बित फसल बीमा क्लेम को लेकर

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लम्बित चल रहे खरीफ-2021 बीमा क्लेम का मुद्दा उठाया। सांसद ने पत्र में लिखा कि कल दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से मुलाकात के बाद ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत्त चूरू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद खरीफ-2021 के बीमा भुगतान को लेकर काफी स्थिति स्पष्ट हुई है। केन्द्रीय कृषि मंत्री से चर्चा करने पर पता चला कि बीमा कंपनियों द्वारा लगाए गए सभी आक्षेप को भारत सरकार द्वारा निस्तारित कर दिया गया है और राज्य सरकार की मांग के अनुरूप सैटेलाइट डाटा का सम्पूर्ण रिकॉर्ड राजस्थान सरकार को भिजवा दिया गया है। अब राजस्थान सरकार द्वारा इस पर आगामी कार्रवाई की जानी है, अत: राज्य सरकार को किसान हितों को देखते हुए खरीफ-2021 के लम्बित बीमा क्लेम पर उचित फैसला यथाशीघ्र लेना चाहिए। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चूरू लोकसभा क्षेत्र के किसानों को खरीफ-2021 का बीमा क्लेम नहीं मिल पाया है, जिससे किसानों को लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर राज्य सरकार बीमा कम्पनी की आपत्ति को निस्तारित करते हुए तत्परता के साथ क्रॉप कटिंग डाटा के आधार पर बीमा क्लेम जारी करने का फैसला लेती है, तो इससे किसान हित्तों का संरक्षण होगा और क्षेत्र का किसान लाभान्वित होगा।

Related Articles

Back to top button