झुंझुनू, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने जिले में अवस्थित ऎसी हवेलियां अथवा भवन जो वर्तमान में जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है तथा जिनसे भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, ऎसी हवेलियों अथवा भवनों को संबंधित अधिकारी व्यक्तिशः सर्वे करवा कर मालिकान को पाबंद करते हुए नगर पालिका एवं पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत भूमिदोज, गिराये जाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में चल रहे ऎसे विकास के प्रोजेक्ट जिनसे सड़क, रास्तों, सीवरेज लाईन की खुदाई से गहरे गढ़ढे हो गए हो उनको भी तुरन्त बंद करवाये एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र को प्रदर्शित करने वाले साईन बोर्ड, बेरीकेडिंग करवाते हुए सुरक्षा के पूर्ण उपाय करें। यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो संबंधित विभाग एवं अधिकारी की व्यक्तिशः जिम्मेदारी होगी।