जिला सड़क सुरक्षा समिति सहित विभिन्न बैठकों में विचार-विमर्श कर अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति, आवश्यक सेवाएं, राजस्थान संपर्क पोर्टल, इंदिरा रसोई योजना सहित विभिन्न समीक्षा बैठकों में अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि सड़क हादसों के कारण बड़ी संख्या में लोग असमय ही काल का ग्रास बन जाते हैं, अतएवः अधिकारी इस विषय पर गंभीरता से काम करें और बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना कर अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए अन्य प्रयासों के साथ-साथ जन-जागरुकता भी जरूरी है। इसके अलावा सड़क हादसों में घायलों को तत्काल समुचित चिकित्सा सुविधा मिले, इस दिशा में भी हमें गंभीरता दिखानी चाहिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान आरयूआईडीपी अधिकारियों से कहा कि वे अपने प्रोजेक्ट्स में तेजी लाएं और अपने कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल रिपेयर करवाएं। जहां नई सड़क स्वीकृत हैं, वहां जलदाय विभाग एवं आरयूआईडीपी अपने कार्य पहले पूरे कर लें ताकि बाद में सड़क को तोड़ना नहीं पड़े।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, एसडीएम निखिल कुमार, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, डीवाईएसपी इनसार अली, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, नगर परिषद कमिश्नर मघराज डूडी, डीएसओ सुरेंद्र महला, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा, सुजानगढ़ डीटीओ देवानंद, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, एलडीएम अमर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
रैन बसेरों की व्यवस्थाएं करें दुरुस्त
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए अपने-अपने शहरों में रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें और यह सुनिश्चित करें कि रैन बसेरे में आने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलें। जिला कलक्टर ने इस दौरान इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा की और कहा कि सभी नगर निकाय यह सुनिश्चित करें कि इस योजना का अधिकतम लाभ लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार शहरों में संचालित इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन काउंटर खोले जा सकते हैं। जिला कलक्टर ने इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक अमर सिंह से कहा कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोग लाभान्वित हों, इसके लिए बैंक त्वरित गति से आवेदनों का निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने नगर निकायों की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा पट्टा आवंटन के संबंध में भी नगर निकाय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेंशनरों के सत्यापन के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश नगर निकाय अधिकारियों को दिए।
प्रदर्शनी-पुस्तिका में हो सबकी सहभागिता
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदर्शनी एवं जिला दर्शन पुस्तिका प्रकाशन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी इन आयोजनों में अपना समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करें और आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और कहा कि किसी भी माध्यम से मिलने वाली शिकायतों का समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए।