दवा के भरोसे कीटनाशक के सेवन से हुई मौत, घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई ने दी रिपोर्ट
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा परिजनों को, रतनगढ़ पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच को किया शुरू
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत] आरएसी के जवान ने दवा के भरोसे कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है, जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के गांव रतनसरा निवासी रोहिताश जाट द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसका बड़ा भाई विद्याधर काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था। रविवार की रात को अन्य दवाइयों के पास पड़ी कीटनाशक का उसने दवा के भरोसे भूलवश सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विद्याधर कोटा में आरएसी में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित था तथा जोधपुर में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी।