ताजा खबरसीकर

संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता की पालना करने के निर्देश

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2022

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान] जयपुर द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव माह नवंबर 2022 के पंच, सरपंच के चुनाव की घोषणा की चुकी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सीकर को निर्देश दिये है कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, संवीक्षा, नाम वापसी के कार्य में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक दल के साथ दो पुलिसकर्मी का जाब्ता भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी प्रत्यके वार्ड पंच अथवा सरपंच यथा स्थिति के लिए चुनाव लड़ने योग्य अभ्यर्थियों की सूची प्रारूप – 5 में तैयार करेगा एवं प्रत्येक चुनाव लड़ने वाले योग्य उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटन करेगा। इसी प्रकार संबंधित उपखण्ड अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी से प्रारूप – 5 की पांच प्रतियां प्राप्त कर उसी दिन प्रभारी अधिकारी मतपत्र प्रकोष्ठ (कोषाधिकारी सीकर) को मतपत्र मुद्रण के लिए संबंधित तहसीलदार के साथ भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा कोषाधिकारी सीकर बाद मतपत्र मुद्रण संबंधित को उपलब्ध करवायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी नाम निर्देशन बेग, प्रभारी अधिकारी स्टोर, जिला रसद अधिकारी सीकर से 17 नंवबर तक प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेगें, की संबंधित उपखण्ड अधिकारी पालना किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button