चुरूताजा खबर

दिव्यांग यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश

विशेष योग्यजन आयुक्त के निर्देशानुसार

चूरू, विशेष योग्यजन आयुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत ने सरकारी एवं निजी वाहनों के चालक-परिचालकों को दिव्यांग सवारियों की सुविधा के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि समस्त आरएसआरटीसी वाहन चालक-परिचालक वाहनों में चढ़ने वाले दिव्यांगजनों को वाहन पूर्णतया रोककर ही चढ़ाएंगे, वाहन में चढ़ने में सहायता करेंगे। साथ ही प्राथमिकता से सीट पर बैठायेंगे। वाहन में चढ़ने वाले दिव्यांगजनों से मधुर, शालीनतापूर्वक व्यवहार करेंगे व नियमानुसार निःशुल्क टिकिट जारी करेंगे। बिना स्टैण्ड वाहन रुकवाने हेतु इशारा करने पर वाहन को रोककर दिव्यांगजनों को वाहन में चढ़ाएंगे एवं उतारेंगे। यदि दिव्यांगजनो को जारी आर.एफ.आई.डी. कार्ड से तकनीकी कारण से टिकिट जारी नहीं हो पाती है तो निगम द्वारा जारी मैनुअल टिकिट बुक से निःशुल्क टिकिट जारी करेंगे। इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर संबन्धित वाहन के परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button