ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में
बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में चल रही इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले रोचकपूर्ण तरीके से पूरे हुए। ग्राउंड प्रभारी राधेश्याम सैनी ने बताया, खो- खो छात्रा सीनियर वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला लक्ष्मीबाई हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मीबाई हाउस 11/2 से विजई रहा एवं छात्रा जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला रामानुजन हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच हुआ जिसमें रामानुजन हाउस की टीम 8/3 से विजेता रही! कबड्डी छात्र सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला लक्ष्मीबाई हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच खेला गया ग्राउंड प्रभारी गुरुदयाल सैनी ने बताया कि लक्ष्मीबाई हाउस टीम 58/53 से विजेता रही। टेबल टेनिस छात्र सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं रामानुजन हाउस के मध्य हुआ खेल प्रभारी विनोद सैनी ने बताया जिसमें रामानुजन हाउस की टीम 21/14 से विजई रही। बैडमिंटन छात्र जूनियर वर्ग डबल का फाइनल मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं लक्ष्मी बाई हाउस के बीच हुआ ग्राउंड प्रभारी अनुराग स्वामी ने बताया जिसमें विवेकानंद हाउस की टीम 11/6 से विजेता एवं छात्रा जूनियर वर्ग डबल का मुकाबला रामानुजन हाउस एवं टैगोर हाउस के बीच हुआ जिसमें रामानुजन हाउस की टीम 11/7 से विजेता रही, छात्र सीनियर वर्ग डबल का फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस एवं विवेकानंद हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस 11/6 से विजेता तथा छात्रा सीनियर वर्ग डबल फाइनल का मुकाबला टैगोर हाउस एवं रामानुजन हाउस के बीच खेला गया जिसमें टैगोर हाउस 11/5 से विजेता हुई। एथलेटिक्स 200 मीटर रेस छात्र वर्ग सीनियर का मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं रामानुजन हाउस के बीच हुआ ग्राउंड प्रभारी विकास चौधरी ने बताया कि विवेकानंद हाउस के साहिल ने प्रथम एवं प्रिंस दूसरे स्थान पर रहा एवं 100 मीटर छात्र सीनियर वर्ग का मुकाबला विवेकानंद हाउस एवं रामानुजन हाउस के बीच खेला गया जिसमें विवेकानंद हाउस का प्रज्वल प्रथम एवं निखिल दूसरे स्थान पर रहा! तीसरे दिन के सभी सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार शर्मा की देखरेख में हुए इस अवसर पर संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, प्रधानाचार्य किरण सैनी सेल सह संयोजक प्रवीण सैनी, मुकेश काला, पंकज डांगी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।