झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू जिले के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चेंज मेकर लैब बूटकैम्प का आयोजन

पीरामल फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्था कनेक्टिंग ड्रीम फाउंडेशन के तत्वाधान से

झुंझुनू, पीरामल फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्था कनेक्टिंग ड्रीम फाउंडेशन के तत्वाधान से झुंझुनू जिले के तीन ब्लॉकों (झुंझुनू, नवलगढ़, उदयपुरवाटी) के राजकीय आदर्श उच्च माध्यामिक विद्यालयों में चेंज मेकर लैब परियोजना के अंतर्गत “स्टूडेंट चेंज मेकर बूटकैम्प” का आयोजन प्रारम्भ किया गया है | इस बूटकैम्प का आरम्भ करने से पूर्व संस्था द्वारा इन ब्लॉक के विद्यालयों के अध्यापकों की क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिससे समस्त अध्यापकगण अपने अपने विद्यालयों में स्टूडेंट बूटकैम्प को करा सकें और विद्यार्थियों को एक चेंज मेकर के रूप में तैयार कर सकें | इसी क्रम में गांधी फेलो एवं अध्यापकों ने परस्पर मिल कर कक्षा ६ से कक्षा ८ के विद्यार्थियों का चेंज मेकर लैब के बारे में उन्मुखीकरण किया एवं चेंज मेकर बन्ने की प्रक्रिया को समझने हेतु वर्कबुक का वितरण किया जिससे ये विद्यार्थी चरणबद्ध तरीके से अपने आसपास की समस्याओं को खोज कर उन्हें एक जगह संग्रहित कर उनके समाधानों के बारे में क़दम उठा सकें |

वर्तमान में इन विद्यालयों में चेंज मेकर लैब का आयोजन प्रारम्भ हो गया है जिसमें विद्यार्थी समूह के रूप में गतिविधियों को कर रहे हैं और स्वंय को एक चेंज मेकर के रूप में तैयार करने को और अग्रसर हो रहे हैं | इस बूटकैम्प में विद्यार्थी सर्वप्रथम अपने आसपास की उन समस्याओं को लिखते हैं जिससे वह एवं जन समुदाय प्रभावित होता है और उसके बाद वह इन समस्याओं को सतत विकास लक्ष्यों से रेखांकित करते हैं जिससे समस्याओं के हलों को सोचा जा सके और उसके लिए उचित क़दम उठाये जा सकें | पीरामल फाउंडेशन के अशगाल खान ने बताया कि ये बूटकैम्प न सिर्फ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाने में मददगार साबित होगा बल्कि इससे विद्यार्थियों में स्वंय समस्याओं को खोजने और उनके निवारण करने की क्षमता भी विकसित होगी | साथ ही साथ अनुभव आधारित शिक्षणपद्धति विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की और प्रेरित करेगी जिससे वह भविष्य में उपयोगी कौशलों का उपयोग कर एक आदर्श नागरिक के रूप में स्वंय को तैयार कर पायेंगे और एक बेहतर कल की शुरुआत में अपना योगदान सुनिश्चित कर पायेंगे | गांधी फेलो संस्कृति गुप्ता, कामिनी मिश्रा, ऐश्वर्या के., ऋषिकेश वाखरे, एवं अजहर महमूद इस स्टूडेंट चेंज मेकर बूटकैम्प का आयोजन अपने अपने ब्लॉक के विद्यालयों में कर रहे हैं और विद्यार्थियों का विद्यालयों के सहयोग के साथ मार्गदर्शन कर रहे हैं जिससे समस्त विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सकें |

Related Articles

Back to top button