राहुल के शतक से दौलतपुरा ने जीता मैच
सीकर, ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन शुक्रवार को कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, रस्साकसी में रोचक मुकाबले हुए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली सुमन चौधरी ने बताया कि भादवासी क्रिकेट मैदान पर दौलतपुरा ग्राम पंचायत की टीम ने मलकेड़ा ग्राम पंचायत की टीम को 75 रन से पराजित किया। दौलतपुरा ने राहुल के शानदार 110 रन और कमलेश के 72 रन की बदौलत 12 ओवर में 231 रन बनाए ।जवाब में मलकेडा की टीम हरीराम 46 रन के सहयोग से 156 रन ही बना सकी। अन्य रोमांचक मैच में भादवासी ने सिंहासन पर 8 रन से जीत दर्ज की, मुकेश के 79 रन से भादवासी ने 197 रन बनाए जबकि सिंहासन ने 189 रन बनाकर डटकर मुकाबला किया।
चैनपुरा ने पुरोहित का बास को 88 रन से मात दी जिसमे चैनपुरा के कानाराम ने 57 और मनीष ने 55 रन बनाए। मैचों में दिनेश कुमार माथुर, ओमप्रकाश जांगिड़, रमेश कुमार सामोता, रामकरण सिंह, राजवीर सिंह, राजेंद्र खोसला, सत्य नारायण और आलम अली, कैलाश ने एंपायरिंग की।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटराथल में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोकुलपुरा ने बेरी को 2-0 से, कोलिडा ने राजपुरा को रोमांचक मैच में 2 – 1 से, पिपराली ने भादवासी को 2 – 0 से हराकर और गुंगारा ने पलासरा को 2- 0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया, गुंगारा मैच के शुभारंभ में एसीबीईओ रामनारायण सिंह, पीईईओ मोहनलाल गढ़वाल, भंवरलाल गढ़वाल, रामकरण सिंह, रमेश कुमार, निसार अहमद, मदन सिंह महला, राजपाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौंसला अफजाई की, मैच में निर्णायक की भूमिका शिवपाल, सतवीर सिंह और विमला देवी ने निभाई।
कबड्डी पुरुष वर्ग में चैनपुरा ने दादिया को 22 अंकों से, पिपराली ने कुडली को 23 अंको से, चैनपुरा ने मलकेड़ा को 19 अंकों से और दादिया ने पुरोहित का बास को 12 अंको से पराजित किया। महिला वर्ग के रस्साकसी के मुकाबले में शिवसिंहपुरा ने अपने लगातार दो मुकाबले भादवासी और कुडली को हराकर जीते।
एसीबीईओ बलदेव सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के मनोरंजन और कला प्रतिभाओं को कला के प्रदर्शन के लिए प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ग्रामवासी और खिलाड़ी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। ग्राम के भामशाहों और खेल प्रेमियों द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए फल और भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है।