खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबले

झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला यूनिवर्सिटी में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट 2024-25 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों ने खेलप्रेमियों को रोमांचित कर दिया। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टूर्नामेंट में प्रतिभागी टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा की।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन विनोद टिबड़ेवाल की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का एक सशक्त माध्यम हैं। प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि यूनिवर्सिटी के खेल मानकों को भी ऊंचाई प्रदान करता है। आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने क्वार्टरफाइनल के परिणाम साझा किए। पुरुष वर्ग के मुकाबलों में चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली को 3-1 से हराया। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मेजबान जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई को 3-0 से हराया। वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद को 3-1 से हराकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजि. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. अंजू, डॉ. महेश सिंह, डॉ. अनिल कुमार और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button