अमेरिका से शिक्षाविद् व साहित्यकार रेखा भाटिया होंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
झुंझुनू, राष्ट्रीय साहित्यिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। “सरहदों के पार दरख्तों के साये में” जैसे शीर्षक पर काव्य संग्रह लिखने वाली वरिष्ठ साहित्यकार अमेरिका से उभरती हुई युवा कवयित्री रेखा भाटिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगीं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् व राजनीतिज्ञ सरपंच मंजू तंवर व उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से स्वतंत्र पत्रकार व साहित्यकार भावना सिंह “भावनार्जुन” होंगी। कार्यक्रम का प्रभारी फरीदाबाद से कमल धमीजा को बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज से रेनू मिश्रा ‘दीपशिखा’ द्वारा किया जायेगा। देश-विदेश के विभिन्न भागों से लेखक, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार व साहित्यकार ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्यक्रम में भाग लेकर विश्व शांति पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती व भारत की मिट्टी से गहरा लगाव रखने वाली प्रख्यात समाजसेवी, लेखिका और स्वतंत्रता सेनानी एनी बेसेंट की जयंती और स्वतंत्रता सेनानी व संविधान सभा की सदस्य लीला रॉय नाग की जयंती मनाई जायेगी। हमारे लिए वो महापुरुष सर्वोपरि हैं, जिन्होंने भारत की आजादी और राष्ट्र के निर्माण में विशेष योगदान दिया। विश्व शांति और मानव जाति के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महापुरुषों का भी हम अत्यधिक सम्मान करते हैं। इसी क्रम में भारत की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली महान स्वतंत्रता सेनानी देश की प्रथम स्वास्थ्य मंत्री राजकुमारी अमृत कौर व भारतीय राजनीतिज्ञ महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न के. कामराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। अतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन में शामिल किये गये बुद्धिजीवी, पत्रकार, साहित्यकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सूची जारी करते हुए कार्यक्रम की प्रभारी कमल धमीजा व रेनू मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार रेखा भाटिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रायबरेली से पुष्पलता ‘लक्ष्मी’, प्रयागराज से अर्पणा आर्या ‘ध्रुव’, डॉ. उपासना पाण्डेय, रितंभरा मिश्रा, महक जौनपुरी, खुशी प्रयागराज, काजड़ा राजस्थान से कार्यक्रम के सहयोगी मनजीत सिंह तंवर, लखनऊ उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत्त विदेश सचिव कवि डॉ. हरीप्रकाश अग्रवाल ‘हरि’, नैनीताल से बीना फुलेरा व अमृता पाण्डेय, जम्मू कश्मीर से अनु अत्री ‘याद, व वरुण वीर, मिर्जापुर से संपादक टी. सी. विश्वकर्मा, राजकोट गुजरात से अल्पा महेता, अलीगढ़ से पूनम शर्मा ‘पूर्णिमा’ व स्वतंत्र पत्रकार व साहित्यकार भावना सिंह “भावनार्जुन”, अहमदाबाद गुजरात से रेणु शर्मा ‘श्रद्धा’, कोलकाता से सीमा भावसिंह्का, लखनऊ से अल्का अस्थाना, लेखिका स्नेह लता, ममता पंकज, शरद कुमार पाण्डेय ‘शशांक’ व अष्ठाना महेश प्रकाश बरेलवी, देहरादून से ज्योत्स्ना शर्मा प्रदीप व डॉ. राकेश कपूर, दिल्ली से चंद्रमणि ‘मणिका’ व डॉ. अलका शर्मा, गुरुग्राम से हरियाणा गौरव सुनील कुमार शर्मा, हसनपुर अमरोहा से एडवोकेट मुजाहिद चौधरी, चिड़ावा राजस्थान से अनिता पूनियाँ, गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद से जयवीर सिंह अत्री, कुरुक्षेत्र हरियाणा से सूरजपाल सिंह, भिवाड़ी राजस्थान से राजेंद्र कुमार, पाण्डेयपुर वाराणसी से सूर्यदीप कुशवाहा, फरीदाबाद से विकास अरोरा, गोवा से विकास कुमार व अमित कुमार, झुंझुनूं राजस्थान से भागमती कांटीवाल, कटक ओडिशा से संघमित्रा ‘राएगुरु’, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंजू तंवर व सुनील गांधी, हरिद्वार से पूजा अरोरा, सूरजगढ़ राजस्थान से अमित करोल, विनीता नारनोलिया, इन्द्र सिंह शिल्ला, चिड़ावा से विजय मील व विकास पूनियाँ, खेतड़ीनगर कॉपर राजस्थान से पार्वती देवी आदि को कार्यक्रम में शामिल किया गया है। ऑफलाइन कार्यक्रम संस्थान के कार्यालय सूरजगढ़ राजस्थान में होगा। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज से रेनू मिश्रा दीपशिखा द्वारा किया जायगा।