कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डाॅ खानू खान बुधवाली का किया स्वागत
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डाॅ खानू खान बुधवाली को चूरू पहुंचने पर यहां सर्किट हाऊस में चूरू जिला वक्फ बोर्ड कार्यकारिणी के सरपरस्त जमील चैहान, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष आजम अली खान के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए शानदार काम कर रही है। डाॅ खानू खान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य सरकार की ओर से एक से बढ़कर एक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि योजनाओं का लाभ प्रत्येक वंचित और जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने इस दौरान जिलेभर से आए लोगों के अभाव अभियोग सुने और उनके निस्तारण के लिए समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान वक्फ संपत्तियों से जुड़े विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलेभर से आये व्यक्तियों ने जिला मुख्यालय पर वक्फ बोर्ड कार्यालय के लिये जमीन आवंटन, जिले में वक्फ की जमीनों को अनाअधिकृत कब्जा धारियों से मुक्त करवाने सहित अनेक जानकारियां दीं। इस दौरान चूरू शहर नायब इमाम पीर अबरार अहमद कादरी, युवा कायमखानी वेलफेयर सोसायटी और जिला कायमखानी महासभा के पदाधिकारियों, जिला वक्फ कमेटी उपाध्यक्ष डाॅ अयूब खान सेहला, ताज मोहम्मद टी आई राजगढ़, बरकत अली टाक तारानगर, जाकिर झारियावाला, मुश्ताक मिरासी,हाजी निजामुद्दीन खान, मुन्शी खान, सुबोध मासूम, विकास मील, हेमन्त सिहाग, आसिफ खान, इकबाल रुकनखानी, महबूब मलवान, रमजान निर्बाण सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बुधवाली का स्वागत किया ।