राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में
झुन्झुनूं, अणगासर रोड़, गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एन.एस.एस. के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं सहित शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने योग के महत्व बताते हुए कहा कि आज के जीवन में योग बहुत जरुरी है, योग से अनेक बीमारियां दूर होती हैं। एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने बताया कि स्वच्छ स्वास्थ्य में स्वस्थ स्मरणशक्ति रहती है। इस अवसर पर प्राचार्य शुभकरण खीचड़ एवं कार्यक्रम अधिकारी राकेश झाझडि़या व स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ योगाभ्यास किया।