नोरंगराम दयानन्द ढूकिया शिक्षण संस्थान मलसीसर रोड झुन्झुनू में विश्व योग दिवस
झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया शिक्षण संस्थान मलसीसर रोड झुन्झुनू में विश्व योग दिवस मनाया गया इस अवसर संस्था सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि योग करने से सामंजस्य व शान्ति की प्राप्ति होती है योग करने शरीर स्वस्थ रहता है व्यक्ति का सबसे बडा सुख है स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग को जन्म देता है व स्वस्थ दिमाग ही प्रसिद्वी दिलाता है इसलिय स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने 2022 योगा थीम मानवता के लिए योग के बारे बताया कि योग से हर एक बीमारी का इलाज संभव है फिर चाहे बीमारी बाहरी या अंदरूनी चाहे शारीरिक हो मानसिक योग के पास हर चीज का इलाज है इस अवसर छात्र/छात्राओं को योग विषेषज्ञ डोॅ दिपेन्द्र शर्मा द्वारा योगा करवाये गये इस मौके पर प्राचार्य विवके त्रिपाठी ,डॉ. राकेश जानू ,विष्णू किरोडीवाल,जैसमीन, प्रियंका, मौजूद रहे।