तीन बदमाश पकड़े
सुजानगढ़, इंटरनेट कॉल के जरिये लोगों को धमकाकर पैसे वूसली करने वाली गैंग का सुजानगढ़ पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीआई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि एक ज्वैलर व्यापारी पवन कुमार सोनी ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करवाकर अज्ञात व्यक्ति पर दो लाख रूपये धमकी देकर मांगने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर हंसराज व उनकी टीम ने साहस दिखाते हुए शोरूम से रूपए लेते वक्त युवक को रंगे हाथों दबोच लिया व उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस थाने में पवन पुत्र रामावतार सोनी निवासी बांडिया बास ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 30 दिसम्बर 19 व 4 जनवरी 2020 को अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट कॉल के जरिये उन्हें फोन करके दो लाख रूपये मांगे और पैसे न देने पर नतीजा ठीक नहीं रहेगा की धमकी दी। इसी प्रकार बैंक अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहा गया। उसके बाद सात जनवरी को फिर से फोन आया कि 10-15 मिनट में पैसे लेने के लिए दुकान आ रहा हूं, पैसे तैयार रखना। इस पर पवन सोनी ने फिर से पुलिस को सूचना दी। पवन सोनी ने कांस्टेबल महावीर प्रसाद के पास फोन किया तो उन्होंने मामले के जांच अधिकारी हंसराज को सूचना दी। जिस पर दोपहर में आनन-फानन में पुलिस सादा सर्दी में पवन सोनी की दुकान पहुंच गई और रूपयों की गड्डी के बंडल जैसा डमी तैयार कराके अखबार में पैक करके शोरूम की तिजोरी में रखवा दिया। उसके बाद 2 बजकर 20 मिनट पर एक युवक शोरूम में घुसा और 2 लाख रूपये मांगे। इस पर कुछ देर के लिए पवन सोनी व युवक के बीच जिद बहस भी हुई। फिर डमी बंडल तिजोरी से निकालकर पवन ने उक्त युवक को दिया तो सादा सर्दी में तैनात सब इंस्पेक्टर हंसराज लूणा, कांस्टेबल महावीर प्रसाद, विक्रम ने बदमाश को दबोच लिया। वहीं दुकान के बाहर कांस्टेबल दौलाराम, रामलाल, अनिल, राजाराम, कुंदन सादा वर्दी में तैनात रहे। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम अजमत (20) पुत्र अमरदीन खान कायमखानी निवासी मंगलूणा, नेछवा सीकर होना बताया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी के बस स्टेंड पर व दूसरे के बीडीएस होटल के पास होना बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर उसके दो अन्य साथियों मुबारक (23) हनीफ खान निवासी मंगलूणा, मोहम्मद अली (27) पुत्र अब्दुल हमीद सांई निवासी वार्ड न. 6 सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े दो युवक अरसद व असलम कुवैत में है। पुलिस ने बताया कि अजमत ही मुबारक के फोन से धमकी के कॉल करता था। वहीं इस मामले में सामने आया है कि अजमत व मुबारिक को मात्र साढे 12 हजार, साढ़े 12 हजार रूपये ही मिलने थे। बाकी रकम मोहम्मद अली को देनी थी, जिसको वह विदेश बैठे दोनों लोगों के पास भेजने वाला था, लेकिन पुलिस व परिवादी की सतर्कता से इस बड़ी गैंग का भंडाफोड़ हो गया और तीन बदमाश पकड़े गये।