डॉक्टरों की कमी और स्थायी रुप से पदस्थापन नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने
सरदारशहर, तहसील के गांव पुुुलासर के अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और स्थायी रुप से पदस्थापन नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला जड़ अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। ग्रामीणों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलासर में पिछले 2-3 महिर्नों से डॉक्टरों व नर्सिग स्टाफ के अस्पताल में नहीं होने के कारण मरीजों को सरदारशहर या चुरू में ले जाना पड़ता है क्योंकि जो डॉक्टर है वह अनुपस्थित रहता है और नर्सिंग स्टाफ ने अपनी ड्यूटी डेपुटेशन करवा रखी है। यहां कोई भी स्टाफ कि स्थाई रूप से पदस्थापित नहीं हो पाया है। जिसके कारण इस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती होने वाले मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने अनेक बार डॉक्टर व स्टाफ पदस्थापित किए जाने की मांग की थी। लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते विभाग यहां पर डॉक्टर पदस्थ नहीं कर पाया। ग्रामीणों को समय पर उपचार व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इधर, ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में तालाबंदी किए जाने की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी, विकास अधिकारी संतकुमार मीणा व डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। वहीं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर मौके पर ही नर्सिंग स्टाफ के डेेेपूटेेेशन रद्द करने व अनुपस्थित रहने वाले डाक्टर को चेतावनी दिये जाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर तहसीलदार से अस्पताल का ताला खुलवाया।