चुरूताजा खबर

चाईनीज धागे की रोकथाम के लिए उपखंड अधिकारी केे नाम सौंपा ज्ञापन

दुपहिया वाहन चालक व मूक पक्षी दुर्घटना ग्रस्त हो रहें है

रतनगढ़, उतिष्ठ भारत यात्रा के संयोजक महेश जोशी के नेतृत्व में चाईनीज धागे की रोकथाम के लिए उपखंड अधिकारी केे नाम ज्ञापन रीडर देवानन्द पीपलवा को सौंपा। इस अवसर पर संयोजक जोशी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से प्लास्टिक धागे के विरूद्ध सबके सहयोग से जन आन्दोलन चलाया जा रहा है। जिसके कारण धागे की बिक्री कम हो रही है लेकिन फिर भी यह चोरी छिपे बिक रहा है। इस धागे के कारण आये दिन दुपहिया वाहन चालक व मूक पक्षी दुर्घटना ग्रस्त हो रहें है। मदनलाल कम्मा, वासुदेव चाकलान, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत सहित कई लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। चाइनीज धागे की ऑनलाईन बिक्री को पाबंध करने की मांग खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामोतार बूबना के नेतृत्व में चाईनीज धागे की फैक्ट्री बंद करवाने एवं धागे की ऑनलाईन मार्केटिंग पर पाबंध लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्तमान में पतंग व्यापारी प्रशासन की तरफ से चाइनीज धागे की धर पकड़ अभियान से परेशान है। जबकि चाइनीज धागा व्यापारी ख ुद नहीं बनाता उक्त धागा बड़ी फैक्ट्रीयों में बनता है यहां तक की उक्त धागे की ऑनलाईन बिक्री भी की जा रही है। जबकि प्रशासन को चाइनीज धागे की फैक्ट्रीयों पर निर्माण में रोक लगाने के साथ साथ धागे की ऑनलाईन बिक्री पर पाबंध करें ताकि धागा बाजार में आ ही नहीं सके।

Related Articles

Back to top button