स्काउट गाइड साइकिल रैली ने सूरजगढ़, बुहाना एवं सिंघाना में नशा उन्मूलन का दिया संदेश
झुंझुनू, नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग झुंझुनू तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली सूरजगढ़ होते हुए बुहाना ,सिंघाना पहुंची। सूरजगढ़ में रैली को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पिलानिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सूरजगढ़ में गांधी चौक ,अंबेडकर भवन के सामने नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य एवं युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान तथा इस बुराई से बचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सी ओ स्काउट महेश कालावत ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है इसका इसका फल बहुत दुखदाई होता है अतः युवाओं को नशे से बचाएं। सूरजगढ़ से साइकिल रैली रवाना होकर बरबड़ पहुंची जहां पर स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों ने फूलों की बरसात कर स्वागत किया। लोगों को कला जत्था के माध्यम से नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया गया । इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए बुहाना पहुँचने पर तहसीलदार मांगेराम पूनिया ,भरतिया महाविद्यालय के प्राचार्यरामसिंह डूडी, स्काउट गाइड के प्रधान कृष्ण यादव, स्काउट गाइड बुहाना सचिव श सुरेश कुमार यादव, सहायक सचिव प्रवीण कुमार ,यादराम आर्य के नेतृत्व में शानदार एवं भव्य स्वागत किया गया। मुख्य बाजार में आमजन को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्काउट गाइड साइकिल रैली बुहाना के स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर पहुंची जहाँ पर भामाशाह प्रवीण कुमार शिक्षक द्वारा निर्मित 50000 की लागत कि हट का उद्घाटन किया गया तथा इस अवसर स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर पर निर्मित पानी की टंकी का उद्घाटन भी सी ओ स्काउट महेश कालावत के आतिथ्य में फीता काटकर किया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बुहाना स्काउट ट्रेनिंग सेंटर पर नेशनल ग्रीन कोर योजनांतर्गत पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय संघ बुहाना के पूर्व सचिव बहादुर मल शर्मा, होस्टल वार्डन दर्शन सिंह, धर्मपाल कनिष्ठ सहायक पुरुषोत्तम कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अनेक स्थानीय स्काउट्स व रैली के सम्भागी उपस्थित रहे। बुहाना से रैली को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूरजगढ़ जय भगवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्काउट रोवर्स के चेहरे खुशनुमा नजर आए। दोपहर भोजन की व्यवस्था समाज कल्याण छात्रावास बुहाना में की गई । रैली के सिंघाना पहुंचने पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड एवं प्रधानाचार्य अनुकंपा अरडावतिया के नेतृत्व में रैली का शानदार व भव्य स्वागत किया गया तथा रैली के संभागियों को अल्पाहार कराया गया । इस प्रकार रैली आगे बढ़ते हुए नानू वाली बावड़ी से खेतड़ी की ओर प्रस्थान कर गई रैली रात्रि विश्राम खेतडी में करेगी। जन सामान्य को जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे।