संस्थान सचिव डॉ. संदीप दूकिया द्वारा बैज पहनाया गया
झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में इन्वेस्टीचर सेरेमनी 2022-23 का शुभारम्भ संस्थान सचिव डॉ. संदीप दूकिया व संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के 1. लुईस पाश्चर 2. अलेक्जेण्डर फलेमिंग 3.फलोरेन्स नाईटईगल 4. रोर्बट कोच चार हाउस बनाये गये व चारों हाउस के कैप्टन कमशः सुधीर, सिंह, समीर व रवि सैन को बनाया गया। कॉलेज में कार्य करने के लिए दक्षता के आधार पर प्रीफेक्ट चुने गये जिनमे एकेडमिक प्रीफेक्ट सज्जन स्पोटर्स प्रीफेक्ट लक्ष्मण शर्मा समरीन तथा कल्चरल प्रीफेक्ट मनीषा व 4 शोयब चुने गये। चुने गये हाउस के कैप्टन व प्रीफेक्ट को संस्थान सचिव डॉ. संदीप दूकिया द्वारा बैज पहनाया गया। इस अवसर चुने गये सभी कैप्टन व प्रीफेक्ट को संस्थान के प्राचार्य विवेक त्रिपाठी द्वारा कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई गई। संस्थान सचिव डॉ. संदीप दूकिया ने सभी छात्र / छात्राओं को चुने जाने पर बधाई दी व सभी को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता दूकिया ने चुने गये छात्र / छात्राओं को कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने के बारे में बताया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।