चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन सभागार में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने भामाशाह को प्रेरित कर 13 लाख रूपयें की लागत से इस्लामपुर पीएचसी पर आधुनिक लेबररूम निर्माण करवाने पर प्रेरक इस्लामपुर निवासी समाजसेवी रामनिवास चौधरी को सम्मानित किया। झुंझुनू जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि झुंझुनू भामाशाओं की जमीन है और ऐसे भामाशाओं के लगातार प्रयास से ही झुंझुनू जिले का विकास हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ सुभाष खोलिया ने समाजसेवी और प्रेरक रूप में रामनिवास चौधरी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ परिवार कल्याण नरोत्तम जांगिड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया व भमाशाह का नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार जांगिड़ आरसीएचओ डॉक्टर दयानंद, इस्लामपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया व जिले के समस्त सीएससी व पीएचसी प्रभारी आदि मौजूद थे । गौरतलब है कि कस्बे प्रवासी भामाशाह रतन लाल चौधरी ने कस्बे की पीएचसी में 13 लाख रुपये की लागत से लेबर रूम बनाकर दिया है।