अपराधझुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर में बाबूलाल मेघवाल हत्याकांड को लेकर धरना

कस्बे में आज ग्रामीणों ने बाबूलाल मेघवाल हत्याकांड को लेकर घटना स्थल पर धरना दिया। मेघवाल समाज एवं ग्रामीणों ने अभी तक मामले का खुलासा नहीं होने से व्यथित होकर आज धरना देने का निर्णय लिया। धरने को सरपंच आशाराम बरवड़, आमीन मणियार, दीनदयाल गर्वा इत्यादि ने संबोधित किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 5 दिन का समय दिया। ग्रामीणों के अनुसार अगर पांच दिन में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो झुंझुनू जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । धरने की सूचना पर बगड़ थानाधिकारी इंद्रप्रकाश धरना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि पुलिस अपना काम इमानदारी से कर रही है जल्द ही हत्याकांड के खुलासा कर दिया जायेगा। अनुसंधान कार्य प्रगति पर है। इसके उपरांत ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। गौरतलब है कि 16 फ़रवरी को चिंचडौली रोड गोयन बस्ती के पास बाबूलाल मेघवाल का शव बरामद हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button